ब्रेकिंग: यशस्वी के शतक की बदौलत जीती टीम इंडिया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश, 202 के लक्ष्य से 23 रन दूर रही नेपाल की टीम

ख़बर शेयर करें -


चीन के ह्वांगझो में चल रहे एशियाई खेल में भारत की क्रिकेट टीम ने नेपाल को 23 रन से हराकर पहला मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 202 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा 100 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं। 48 गेंद में शतक जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। वहीं, रिंकू सिंह ने 37 रन का योगदान दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने 25-25 रन बनाए। नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी ने दो विकेट लिए। सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने भी जोरदार खेल दिखाया। दिलेरी से खेलते हुए बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर कई दर्शनीय शॉट लगाए। लेकिन टीम लक्ष्य से 23 रन दूर रही और 179 रन ही बना पाई। नेपाल की ओर से कुशल भुर्तेल 32 गेंद में 28 रन, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 15 गेंद में चार छक्कों की मदद से 32 रन, संदीप जोरा ने 12 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से रवि विश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन, अर्शदीप ने दो और आर साई किशोर ने एक विकेट लिया।