दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाते व्यक्ति को पुलिस ने साढ़े 13 पव्वों के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रेस्टोरेंट/ढाबा में अवैध रूप से शराब पिलाने पर 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग/होटल ढाबा चैकिंग के दौरान अभियुक्त रणजीत सिंह कनवाल पुत्र गोविन्द सिंह कनवाल, निवासी-मालता कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर, उम्र- 30 वर्ष को मालता से 300 मी0 आगे मोहन नगर दफौट के पास स्थित अपने रेस्टोरेंट/ढाबा में बिना लाईसेन्स शराब पिलाते हुए गिरफ्तार गिया गया। मौके पर अभियुक्त के कब्जे से 10 पव्वे 8 PM BERMUDA XXX CARI BBEAN RUM व 03 पव्वे सील बन्द व 01 पव्वा अधभरा MCDOWELLS NO 1 SELECT WHISKY,2 गिलास 01 प्लास्टिक पानी की बोतल बरामद हुए। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No 48/2023 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या, कांस्टेबल गिरीश बजेली आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक पांडेय ने किया 14वीं बार रक्तदान