माफिया की हत्या से प्रदेश में हलचल, 17 पुलिसकर्मी निलंबित

ख़बर शेयर करें -

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।  प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।
शनिवार रात करीब 10:30 और 11 बजे के बीच प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन हमलावरों ने मीडिया कर्मी बनकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी। इसके बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए। बता दें कि प्रयागराज में घटना के बाद तीनों हमलावरों को मौके पर पकड़ लिया गया था।