नशे के तस्करों पर कांडा पुलिस का प्रहार, 10 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ कांडा पुलिस सख्त हो गई है। मारूती कार से 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में आज रविवार को थाना काण्डा पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान छीड़ पुल के पास वृहद ग्राम- ससोला में वाहन संख्या यूके 02ए -0258 मारुती 800 कार जिसे कमलेश कुमार निवासी चौकोडी, थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ उम्र 24 वर्ष लगभग द्वारा चलाया जा रहा था । वाहन को चैक करने पर वाहन में 8PM बरमुडा XXX RUM की 10 पेटियां (कुल 120 बोतल) अंग्रेजी शराब अवैध रखी पायी गयी जिस पर अभियुक्त/चालक उपरोक्त के विरूद्ध थाना काण्डा में मु.अ.स.9/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम कमलेश कुमार उपरोक्त के पंजीकृत किया गया । चैकिंग अभियान में उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह थानाध्यक्ष काण्डा, आरक्षी वीरेंद्र सिंह,आरक्षी शेर अकबर खान,आरक्षी देवेश पाण्डे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.