बागेश्वर। डिग्री कालेज खेल मैदान में सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। रविवार को महिला और पुरुष वर्ग में फाइनल मुकबले खेले गए। महिला वर्ग में जिम कार्बेट और पुरुष वर्ग में संगम बेकरी की टीम ने खिताब जीता।
महिला ओपन प्राइज मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जिम कॉर्बेट स्कूल एवं बागेश्वर कॉलेज परिषर के मध्य खेला गया। जिसमें कॉलेज परिसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान में 73 रन बनाए। कॉलेज परिसर की ओर से हिमानी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। जिम कॉर्बेट की ओर से नेहा ने तीन ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए। 73 रनों का पीछा करते हुए जिम कॉर्बेट स्कूल ने सातवें ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को 5100 रुपये और ट्रॉफी पुरस्कार में दी गई। उपविजेता टीम को 2500 रुपये और ट्रॉफी मिली।
पुरुष वर्ग का फाइनल कर्मियाल क्रिकेट अकादमी और संगम बेकरी की टीम के बीच खेला गया। संगम बेकरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 189 रन 7 विकेट खोकर बनाए। टीम से गुड्डू बिष्ट ने 43 रन बनाए और कर्मियाल क्रिकेट अकादमी की ओर से सुमित, सैंडी,अशोक ने दो-दो विकेट लिए। वही कर्मियाल क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। फाइनल मैच संगम बेकरी ने 27 रन से जीत कर ट्रॉफी और 51 हजार की धनराशि अपने नाम की।उपविजेता टीम को 25 हजार और ट्रॉफी पुरस्कार में मिले। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बसंती देव, सुरेश खेतवाल, रेखा खेतवाल, डॉ मधुलिका पाठक, डा. भगवती नेगी, जगदीश कार्की, नरेंद्र खेतवाल,दीपक खेतवाल, किशन नगरकोटी,गणेश धपोला, संजय खेतवाल, महेश खेतवाल, संतोष सिंह संचालन अजय चन्दौला के आदि मौजूद थे।