कोरोना के बढ़ते केस बढ़ा रहे चिंता, डेली पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोत्तरी

ख़बर शेयर करें -


देश में कोरोना महामारी का दायरा फिर बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक आदि राज्यों में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रोजाना कोरोना के मरीजों की बढ़ते आंकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 5,300 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं सक्रिय केसों की संख्या में भी बढ़ा इजाफा देखने को मिला है। कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 25,587 तक पहुंच गई है जो कि तेजी से डरावने आंकड़ों की ओर बढ़ रही है। नए केसों में बढ़ोतरी के साथ ही मरीजों की मौत भी हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हो गई है जबकि केरल में भी एक कोरोना मरीज की जान भी इलाज के दौरान चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है।