उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,इन दो दिनों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है पहाड़ों में हल्की बूंदाबांदी से जहां तापमान स्थिर है वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 और 9 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 और 11 जून को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 और 9 जून को राज्य के 5 जनपदों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ बागेश्वर और चमोली जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि से जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अधिशासी अधिकारियों के बपंर तबादले, मोहम्मद यामीन होंगे बागेश्वर के ईओ

10 और 11 जून को यलो अलर्ट


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 और 11 जून को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।