डीएम ने स्वयं सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

ख़बर शेयर करें -


डीएम ने पहले स्वयं की सफाई, फिर दिया स्वच्छता का संदेश
बागेश्वर। जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वच्छता को जीवन का जरुरी अंग बताते हुए चंडिका मंदिर से भागीरथी पुराने आरटीओ कार्यालय तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़क किनारे नालियों में एकत्र कूड़ेे को साफ किया और लोगों को अपने घर, गांव और नगर को स्वच्छ रखने को कहा। उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
 स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ‌रविवार को डीएम जोशी ने चंडिका मंदिर के समीप बने पार्क में पौधा रोपा।‌ जिसके बाद उन्होंने चंडिका से भागीरथी तक सड़क किनारे नालियों में जमा कूड़े को साफ किया। डीएम को सफाई करता देख अ‌न्य लोग भी स्वच्छता अभियान में जुट गए। इस दौरान डीएम ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना बौद्धिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम सीएस इमलाल, सीडीओ संजय सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।