बागेश्वर। अगर आपके घर में उज्जवला गैस कनेक्शन है, तो ये खबर आपके काम की है। उज्ज्वला गैस योजना के कनेक्शनधारकों को 31 दिसंबर तक हर हाल में केवाईसी करवानी है। केवाईसी नहीं कराई तो उन्हें सब्सिडी से वंचित होना पड़ सकता है।
उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को वर्तमान में 237.02 रुपये सब्सिडी मिलती है। अगर 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं करवाई तो उन्हें मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। गैस सर्विस बागेश्वर के प्रबंधक देवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कनेक्शनधारक को गैस सर्विस कार्यालय में जाकर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। बागेश्वर, गरुड़, कांडा और कपकोट गैस एजेंसी में जाकर उपभोक्ता केवाईसी करा सकते हैं। उन्होंने कनेक्शधारकों से सब्सिडी का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि तक केवाईसी करवाने की अपील की है।