कुछ जिलों में भारी कहीं अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

ख़बर शेयर करें -

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में मानसूनी बारिश के जारी रहने का अनुमान जताया है। केंद्र की ओर से 19 जुलाई तक मानसून का असर रहने की बात कही गई है। लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 17 जुलाई को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ जगहों और बाकी जिलों के ज्यादातर इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।