सरयू में बहे नेपाली श्रमिक का नहीं चल पता, पुल से छलांग लगाने वाले का भी नहीं लगा सुराग

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। सोमवार कि सुबह सरयू नदी में बहे नेपाली श्रमिक का पता नहीं चल सका है पुलिस फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर खोजबीन की, लेकिन उनके हाथ खाली रहे। वहीं रविवार को झूला पुल से सरयू नदी में कूदने वाले युवक का भी सुराग नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि युवक और नेपाली मजदूर समीप नदी के तेज बहाव में बह कर दूर निकल गए होंगे।
मालूम हो कि सोमवार की सुबह कठायतबाड़ा- मंडलसेरा झूला पुल के समीप एक नेपाली श्रमिक राम बहादुर कार्की निवासी दहलेख रेता निकालते हुए सरयू नदी के तेज बहाव में बह गया था। रेस्क्यू टीम ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं लगा पाई। वहीं रविवार को वनखोला निवासी पवन उर्फ लारा ने नशे की हालत में सरयू झूला पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। कुछ देर तक उसने तैरने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में वह बहता चला गया।
इधर, कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि नदी में बहे युवक और श्रमिक की तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक उनका सुराग नहीं लग सका है।