बागेश्वर। नगर में खुले रिलायंस के शॉपिंग मॉल का विरोध दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। नगर के व्यापारियों के विरोध को व्यापार मंडल की जिला इकाई भी कूद पड़ी है। जिला व्यापार मंडल ने एडीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर छोटे नगरों में मॉल खुलने पर रोक लगाने और एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहर में ही मॉल संस्कृति को विकसति करने की मांग की है।
व्यापारियों का कहना है कि मात्र 25 हजार की आबादी वाले नगर में मॉल खोलने से वहां छोटी-छोटी दुकान चलाकर रोजी-रोटी कमाने वाले व्यापारियों का अहित हो रहा है। कहा कि मॉल जिस रेट पर सामान बेच रहा है, छोटे व्यापारियों को उससे भी अधिक दाम में वह सामान बिक्री के लिए मिलता है। ऐसे में किस तरह से छोटा व्यापारी मॉल से प्रतिस्पर्द्धा करेगा। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में छोटे नगरों में मॉल खोलने पर रोक लगाने या छोटे व्यापारियों और मॉल को एक ही दर पर सामान उपलब्ध कराने की नीति का निर्माण करने की मांग की। इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू नेेगी, जिल मंत्री अनिल कार्की, नगर अध्यक्ष हरीश सोनी, महासचिव देव अधिकारी, संरक्षक नवीन लाल साह मौजूद रहे।