मानसून को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, पहली बार एनडीआरएफ की टीम जिले में डालेगी डेरा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मानसून सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने नदी क्षेत्र के आसपास असुरक्षित स्थानों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। देहरादून से जारी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज शनिवार से जिले में मौसम का रेड अलर्ट है। जिला प्रशासन आगामी मानसून को लेकर पूरी तैयारी में जुट गया है।पहली बार जिले में एनडीआरएफ की टीम को भी उतारा जा रहा है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि जल्द ही एनडीआरएफ की 45 सदस्यीय टीम जिले के केदारेश्वर कपकोट मैदान में डेरा डालेगी और जिले में होने वाली आपदा की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी । अगले सप्ताह तक एनडीआरएफ की टीम केदारेश्वर मैदान में पहुंच कर एसडीआरएफ के साथ मिलकर मॉकड्रिल का भी आयोजन करेगी मॉकड्रिल से आपदा से निपटने की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  घर की तरफ बढ़ रही आग को बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलसे