पिथौरागढ़। यूकेएसएसएससी सहित अन्य भर्तियों में हुई धांधली के खिलाफ बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पिथौरागढ़ में युवओं के साथ विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में रामलीला मैदान में एकत्र हुए युवाओं ने मुख्य बाजार से होते हुए जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। टकाना रामलीला मैदान में सभा के माध्यम युवाओं ने प्रदेश में हुई वीडीओ, वीपीडीओ की भर्ती में हुई धांधली को देखते हुए इसे तत्काल निरस्त कर नई परीक्षा कराने की मांग उठाई। विधानसभा और अन्य भर्तियों की जांच वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की गई।
युवाओं ने कहा कि प्रदेश में महिला आरक्षण के लिए सरकार अध्यादेश लाए और भर्तियों का कैलेंडर जारी किया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हिमांशु गडकोटी, उपाध्यक्ष नितिन मारकाना हेमंत खाती ने किया। रामलीला मैदान में हुई सभा को उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी शमशेर महर, सभासद भावना नगरकोटी, छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पांडे, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष तपन रावत यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर ने संबोधित किया। प्रदर्शन के बाद युवाओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में छात्र छात्राएं बेरोजगार युवा शामिल रहे।