प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में रात से बारिश का दौर जारी है। हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून तथा चंपावत के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को आज बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून मौसम केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं एसडीआरएफ को 24 घंटे तक अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।