बागेश्वर।खुनौली ग्राम पंचायत के हरज्यू मंदिर में 28 नवंबर से 11दिवसीय भव्य बैसी का आयोजन होगा किया जा रहा है।
ढालन खुनौली मोटरमार्ग में ढालन छोर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरज्यू मंदिर थकलाट खुनौली में 28 नवंबर से से प्रारंभ होने वाले भव्य बैसी के आयोजन की तैयारियां शुरू रू हो गई हैं। मंदिर परिसर की सफाई कर रंग रोगन किया जा रहा है।जाड़े के दिनों में भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए आलाव भी जलाई जाएगी जिसके ईंधन का भी प्रबंध किया जा रहा है।
आयोजन लगातार 11 दिन तक चलेगा इस दौरान खुनौली और आसपास क्षेत्र के लोग हरज्यू देवता की पूजा अर्चना करेंगे रात भर भजन कीर्तन झोड़ा चांचरी के साथ जागरण होगा। जिसमें प्रवासी जनों के भारी संख्या में गांव लौटने की शुरुआत हो चुकी है।आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामीण भक्तजन महिलाएं और युवा दिन रात तैयारी में जुट गये हैं। क्षेत्र में लंबे अंतराल के बाद आयोजित होने वाला वहुत बडा धार्मिक कार्यक्रम होता है इसलिऐ मंदिर समिति सभी प्रवासी भक्तजनों एवं आसपास के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
मंदिर समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आयोजन में सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।