ला इन्फैंशिया प्ले स्कूल में किया गया ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -



हल्द्वानी। गुरूवार को को ला इन्फैंशिया में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेकेंड इन कमांड आई.टी.बीपी राजेश जोशी, निदेशक श्रीष पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ,एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा, डायरेक्टर ऑफ ला इन्फैंशिया कविता पाठक ,डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक एडवोकेट एच. एन. पाठक ,अनुराग पाठक ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ला इन्फैंशिया के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने ग्रेजुएशन के परिधानों में मंच पर कविता की प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने सराहना की।मौके पर प्रैप 2 के बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय ने बच्चों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर में औपचारिक प्रवेश व उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए स्कूल के साथ कदम से कदम मिलाए ताकि बच्चे अपने जीवन के लक्ष्य को पा सके और सफलता प्राप्त कर सकें। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने कहा कि इस तरह की सेरेमनी का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों में सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है और उन विचारों को सही दिशा देने में शिक्षकों तथा अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेकंड इन कमांड आई.टी.बीपी श्री राजेश जोशी ने ला इन्फैंशिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा अभिभावकों से बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका अंजना चौहान के द्वारा वोट आफ थैंक्स दिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रैप 2 के बच्चे अभिभावकों सहित तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।