प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसे किए सील

ख़बर शेयर करें -

पिछले एक महीने से उत्तराखंड प्रशासन द्वारा अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सरकार की अनुमति के  बिना संचालित मदरसों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। सीएम धामी ने इन मदरसों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को फ्री हैंड दिया हुआ है, जिसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। अब तक पूरे उत्तराखंड में 110 मदरसों को सील किया जा चुका है।
  पिछले 15 दिनों में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर और उधम सिंह नगर में 50 से ज़्यादा अनाधिकृत मदरसे सील किए गए हैं। पिछले महीने, अधिकारियों ने बिना पंजीकरण के चल रहे 200 से ज़्यादा मदरसों की पहचान की, जिनमें उधम सिंह नगर ज़िले में सबसे ज़्यादा 129 मदरसे थे, उसके बाद देहरादून में 57 और नैनीताल में 26 मदरसे थे।
मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि प्रदेश के मूल स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी धर्म की आड़ में अवैध गतिविधियों में संलिप्त होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।