बागेश्वर। पूर्व राज्य सभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा ने राज्य में स्मैक के बढ़ते चलन के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार और प्रदेश की नौकरशाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बिना संरक्षण के नशा रूपी यह जहर हमारे प्रदेश के युवाओं तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने जिले में भी किशोरों और युवाओं में स्मैक के बढ़ते चलन पर चिंता जताई।
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भागीदारी करने पहुंचे प्रदीप टम्टा ने कहा कि वह पूर्व में भी इस समस्या को उजागर कर चुके हैं। आज बागेश्वर ही नहीं देहरादून, उत्तरकाशी समेत सभी पहाड़ी जिलों में स्मैक रूपी जहर युवा पीढ़ी के भविष्य को खोखला कर रहा है। राज्य सरकार इस समस्या से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि प्रदेश की सरकार और अफसरशाही के संरक्षण से ही स्मैक आसानी से प्रदेश की सीमा से अंदर पहुंच रही है। अगर जल्द हालत नहीं संभाले गए तो स्थिति गंभीर हो सकती है।