ब्रेकिंग : गीता को मिला टिकट,कवि हुए बागी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कवि जोशी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन आज दोपहर बाद संशोधित सूची जारी कर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल को मैदान में उतार दिया। जिसके बाद नगर का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नाराज कवि जोशी ने तहसील रोड स्थित अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर कहा कि पार्टी ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया है। अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरूंगा। जिसके बाद से नगर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लोग सार्वजनिक स्थानों में इस हलचल की चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।