जान पर भारी पड़ा फ्री का आटा, भगदड़ में 11 लोगों की गई जान

ख़बर शेयर करें -


मुफ्त राशन पाने के लिए मची भगदड़ में लोगों की मौतों ने पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है। घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
भुखमरी और कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। महंगाई ने लोगों की नाक में दम किया है। सरकार की ओर से मुफ्त में बांटा जा रहा आटा लेने के लिए मारामारी हो रही है।पाकिस्तान एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कराची में मुफ्त आटा पाने के लिए शुक्रवार को लंबी-लंबी कतारें लगी थी। ऐसे में मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए। घटना कराची के सिंध औद्योगिक ट्रेडिंग एस्टेट इलाके में हुई। मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे हैं। रमजान महीने की शुरुआत में शहबाज शरीफ सरकार की ओर से देशभर में मुफ्त आटा बांटने की योजना चलाई जा रही है। इन केंद्रों पर हजारों की संख्या लोग इकट्ठे हो रहे हैं। वहीं मामले में कराची पुलिस में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।