तहसील सभागार में पत्रकार संगठन की पहली बैठक संपन्न, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। तहसील सभागार में आयोजित पत्रकार समिति बागेश्वर की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में समिति ने जनजागरण के मुद्दों पर चर्चा की।

तहसील सभागार में जिला पत्रकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आय व्यय पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा अपने अपने सुझाव रखे गए। जिसमें इस वर्ष उत्तरायणी मेले में स्मारिका निकालने, कवि गोष्ठी आयोजित करने, नशा मुक्ति अभियान चलाने, सहित समाज हित में एकजुट होकर कार्य करने पर विचार चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष दीपक पाठक ने समिति के उद्देश्यों एवं कार्यो की जानकारी दी तथा सभी के सुझावों पर ध्यान रखते हुए कार्य करने की बात कही। सभी सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए सचिव जुगल कांडपाल ने सभी से एकजुट होकर पत्रकार हित एवं समाज के लिए कार्य करने को कहा। बैठक में सलाहकार रमेश पांडे कृषक, उपाध्यक्ष महीप पांडे, हिमांशु गढ़िया, वरिष्ठ पत्रकार केशव भट्ट, घनश्याम जोशी, भास्कर तिवारी, पूरन तिवारी हिमांशु जोशी, जगदिश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुंदर सुरकाली, उमेश मेहता, लता प्रसाद, योगेश परिहार, नरेंद्र बिष्ट सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.