सब्जी विक्रेता के यहां हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। पुलिस ने नगर के पिंडारी रोड स्थित सब्जी विक्रेता के यहां हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को वादी हरीश कोरंगा पुत्र स्व. लछम सिंह कोरंगा निवासी शामा सब्जी मण्डी भराडी रोड बागेश्वर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह  25 मार्च को सुबह 11 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने गांव शामा गया था। दूसरे दिन घर से दुकान पर वापस पहुंचा तो दुकान के ताले नही थे। अन्दर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे से दो लैपटॉप, रुपये का बैग और अन्य समाग्री गायब थी । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तो एक व्यक्ति कमरे व दुकान में दिखाई दिया। जिसकी पहचान प्रवेश खेटवाल पुत्र जीवन सिंह खेतवाल के रुप में की गयी। वादी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 457/380 IPC के तहत केस पंजीकृत किया गया। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी प्रवेश खेतवाल निवाड़ी कठायतवाड़ा को आरे बाईपास पुल के कच्ची सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया। वह चोरी किए गए सामान को लेकर कहीं और भागने की फिराक में था। उसने चोरी किए गए सामान को बालीघाट शिव मंदिर (रीमा वाली रोड) में एक काले रंग के बैग में छुपाकर रखा गया था। आरोपी  की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान दो लैपटॉप एक एलेक्सा, काँच का गोल टिफन, एक लोवर, एक जैकेट, एक स्टीकर, भारतीय स्टेट बैक के तीन फटे चैक और 225 रूपये बरामद किए गए। पुलिस टीम में एसआई प्रशिक्षु गणेश दत्त जोशी, हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या, कांस्टेबल गिरीश बजेली शामिल थे।