तबादला: बागेश्वर समेत इन जिलों के बदले गये कप्तान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रस्तावित आईपीएस अफसरों के तबादले पर सरकार ने मुहर लगा दी है यूके एसएससी की जांच व एसटीएफ में शानदार काम करने वाले अजय सिंह को एसएसपी हरिद्वार बनाया गया है जबकि एसपी देहात रहे प्रवीण सिंह डोभाल हरिद्वार से चमोली जिला के कप्तान बनाए गए हैं वहीं एसपी क्राइम रही दून में तैनात विशाखा को रूद्रपयाग भेजा गया है रुद्रप्रयाग से आयुष अग्रवाल एसटीएफ आए है हिमांशु वर्मा को बागेश्वर भेजा गया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.