कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश के कई जिलों में मानसून का सितम जारी है, हालांकि कुछ जिलों में विगत तीन, चार दिन से मौसम सामान्य बना हुआ है। अब मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 21 और 22 अगस्त के लिए चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि 23 से फिर मौसम सामान्य होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा, दर्जा राज्यमंत्री, विधायक और डीएम ने दिए प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश