चित्रों के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विश्व पर्यावरण दिवस पर नदीगांव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच पर्यावरण जागरूकता हेतु निबंध,व पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने अपने आवास पर कराया। बच्चों ने अपने बनाए चित्रों के माध्यम से पेड़ लगाने की अपील की तो किसी ने प्लास्टिक से तौबा करने की अपील की। कक्षा पांच में पड़ने वाले दक्षीश ने तीन आर यानी रीयूज़ रीडूस, री साईकल से संदेश देने की कोशिश की। पर्यावरण के प्रति बच्चों की संवेदनशीलता उनके चित्रों में दिखी। प्रतियोगिता में कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री, भव्या लोहनी, राउमावि लेटी से ऑनलाइन जुड़े खुशबू, खुशी, ममता, हिमालयन चिल्ड्रन अकादमी से कामाख्या सहित कई बच्चो ने प्रतिभाग किया।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.