धूं-धूं कर जल उठा होम स्टे, हुआ लाखों का नुकसान (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। गरुड़ तहसील क्षेत्र में चौरसों के बंगला स्टेट में स्थित भ्रामरी होमस्टे एवं ट्री हट्स में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास आग फैलने से बचे। सूचना पर एसडीएम ने दलबल के साथ क्षेत्र का मौका मुआयना किया। आग लगने से पूर्व होम स्टे में काफी रौनक थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, अलबत्ता होम स्टे संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।


राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौरसो बंगला स्टेट में स्थित भ्रामरी होमस्टे एवं ट्री हट्स में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे गैस रिसाव से आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। होम स्टे संचालक चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि आग से पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र आर्य, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह, राकेश कुमार आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।