
बागेश्वर। जिले के कपकोट विधानसभा के कर्मी, सौंग मुनार, रीमा दुगनाकुरी, रावतसेरा, भराड़ी टैक्सीस्टैंड में देशी विदेशी मदिरा की दुकान खुलने की सुगबुगाहट से जिले के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। जिले के लोगों ने देर रात तक सोशल मीडिया में प्रशासन के इस फैसले की निंदा की। लोगों ने कहा कि जहाँ गांकों में नौनीहालो के पढ़ाई के लिए विद्यालयी व्यवस्था चौपट है, गाँव में जाने को सड़कों का बुरा हाल है, मोबाइल नेटवर्क कि सुविधाए नहीं है, रोजगार समाप्त है वहाँ सरकार लोगों को घर घर शराब पहुंचाने को लालायित दिख रही है। जिसके बाद देर रात प्रशासन को फैसले का खंडन करना पड़ा। देर रात जिला आबकारी अधिकारी हरीश आर्या ने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि जिले में नई विदेशी मदिरा की दुकानों को खोलने पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आबकारी विभाग ने इस विषय पर कोई योजना या प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। मदिरा से संबंधित सभी गतिविधियां वर्तमान नियमों और नीतियों के अनुसार ही संचालित की जा रही हैं। यह घोषणा नागरिकों के बीच किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए की गई है। जिला आबकारी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी नियमों का पालन कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त प्रकरण को लेकर पूर्व में कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को भी निरस्त समझा जाए।