दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कत्यूर घाटी में हुए सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गरुड़ तहसील क्षेत्र के पिंगलो में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आईजी और एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि पिछले छह फरवरी को बैजनाथ पुलिस को पिंगलों शिव मंदिर के पास नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट मय पुलिस टीम के घटना स्थल पहुंचे। मौके पर करीब 35 वर्ष की महिला का शव था। महिला के शरीर में चोट के निशान व गले को रस्सी से घोटा दिखायी दिया। घटनास्थल के आस-पास देखने पर थोड़ी दूरी में करीब आठ साल के बालक का शव भी मिला। महिला और बच्चा इस क्षेत्र के रहने वाले नहीं थे। पुलिस ने दोनों शवों को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भेजा ।
शवों की शिनाख्त न होने पर पुलिस की तरफ से थाना बैजनाथ में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष बिष्ट को मामले की जांच सौंपी गई।
मामले का खुलासा करने के लिए एसपी हिमांशु वर्मा ने
टैक्निकल और सीसीटीवी फुटेज टीम का गठन किया।
मृतकों के शिनाख्त के लिए पुलिस टीम स्थानीय व बाहरी मजदूरों से गहन पूछताछ कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया । मृतकों का पता लगाने के लिए उत्तर-प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली के थानों, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से सम्पर्क किया गया ।
गठित टीमों की सुरागरसी, पतारसी के बाद अज्ञात महिला की पहचान कुमकुम देवी पत्नी राजू निवासी बेतिया (बिहार) और मृतक बालक की पहचान उत्तम पुत्र राजू के रुप में हुई। मृतकों के परिजनों से दोनों की शिनाख्त कराई गई।
इधर पतारसी-सुरागरसी से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करते हुए पुलिस ने आरोपी मुन्ना महतो पुत्र इन्द्रजीत महतो निवासी सौकरोल, थाना इनरवा तहसील मैनाटन जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया । खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी नीलेश आनंद भरणे ने 25,000 रूपये और एसपी हिमांशु वर्मा ने 15,000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है।