शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर

जनपद बागेश्वर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब के नशे में वाहन चला रहे एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कोतवाली पुलिस ने की देर रात कार्रवाई

मामला शनिवार (02.11.2025) देर रात का है, जब कोतवाली पुलिस रूटीन वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने वाहन संख्या UK02TA 2967 को रोका। यह वाहन बिलौना निवासी जगदीश प्रसाद (पुत्र स्वर्गीय बिशन राम) चला रहा था। वाहन में उसके दो साथी पुष्कर सिंह (निवासी बारगल) और गंगा सिंह (निवासी कफुल्टा) भी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  21 साल से कम उम्र वालों को शराब बिक्री पर सख्ती, शराब की दुकान और बीयर बार के आगे लगाना होगा बोर्ड

जांच के दौरान पाया गया कि चालक जगदीश प्रसाद शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। तत्काल उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें नशे की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने किया नशे के सौदागरों का पर्दाफाश: 2 किलो अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹8 लाख

चालक पर मुकदमा, वाहन सीज

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक जगदीश प्रसाद के विरुद्ध धारा 202/185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, वाहन को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त (सीज) कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया।

इतना ही नहीं, वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों पुष्कर सिंह और गंगा सिंह के विरुद्ध भी धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।

Ad Ad Ad