दूल्हे को नहीं मिली दहेज में कार,तो दुल्हन करती रही इंतजार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य में दहेज का ऐसा ही प्रसंग हरिद्वार जिले से सामने आया है। मामले में जहां दहेज में लग्जरी कार ना मिलने के कारण दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। वहीं दुल्हन बारात का इंतजार करती रह गई और शादी में आए सभी मेहमान भी देर रात तक इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब बाद में फोन करके संपर्क किया गया तो पता चला कि दूल्हे को दहेज में मनपसंद लग्जरी कार नहीं मिली जिस कारण वह बारात लेकर नहीं आया। इस मामले में दुल्हन के मायके वालों ने दूल्हे समेत परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल मामला यह है कि गुफरान अहमद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कडच्छ अहबाबनगर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता हाजी रहीस अहमद निवासी मुरलीपुरा मुजफ्फरनगर के बेटे दानिश अब्बासी के साथ तय हुआ था और बीते 23 अगस्त 2021 को आशियाना होटल सराय रोड में सगाई के दौरान दूल्हा और उसके परिवार वालों को सोने के जेवरात तथा 1.21 लाख रुपए नगद भी दिए। इसके अलावा दूल्हे के पिता ने जब मांगा तो उन लोगों ने ₹700000 नगद व अन्य उपहार भी दिए जिसके बाद 22 जनवरी 2023 को बारात आनी थी मगर दूल्हे के परिवार को मनपसंद लग्जरी कार ना मिलने के कारण वे लोग बारात लेकर नहीं आए जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में तहरीर देते हुए दूल्हे समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.