सीमित संसाधन में बेहतर इलाज के गुर सीख रहे चिकित्सक

ख़बर शेयर करें -


हल्द्वानी। नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने को लेकर कुमाऊं के बाल रोग विशेषज्ञ एकजुट होकर मंथन कर रहे हैं। हल्द्वानी में आयोजित कार्यशाला में सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर इलाज करने पर चर्चा की जा रही है।

कार्यशाला का आयोजन मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में किया जा रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बाल रोग विभाग की एचओडी डॉ. रितु खोलिया ने बताया कि कार्यशाला में कुमाऊं भर के डाक्टर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला में नवजात बच्चों के बीमार होने पर उनको तुरंत बेहतर तरीके से उपचार देने व कम संसाधन होने के बावजूद स्थितियों को संभालने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।