बागेश्वर। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में शुरु हो गया है। अधिवेशन के पहले दिन शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और जिला कार्यकारिणी के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष बसंती देव, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सीईओ जीएस सौन और संघ के प्रदेश महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। शिक्षकों ने विधायक को मांग पत्र सौंपकर संगठन की प्रमुख समस्याएं बताईं। दूसरे सत्र में नामांकन प्रक्रिया हुई। जिला कार्यकारिणी में महामंत्री पद के लिए गोपाल सिंह मेहता और मोहन चंद्र साह ने नामांकन कराया। अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर एक-एक नामांकन होने से पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। नामांकन के बाद शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास तेज हो गए हैं। वहीं दोनों प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। अधिवेशन में डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विजय गोस्वामी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला अध्यक्ष सीपी मिश्रा, महामंत्री गोपाल मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक पांडेय, दीप चंद्र जोशी, रवि कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।