खड़िया खान लगाने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। गांव में खड़िया माइन लगाने का विरोध में कर्मी और दोबाड़ के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर कर्मी गांव के पैराड़ और दोबाड़ गांव के तोली तोक में खड़िया खान की अनुमति को निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने केे चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र पैराड़ और तोली के ग्रामीण लंबे समय से खड़िया खान स्थापित करने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में खड़िया की खान लगाने की अनुमति मिली तो आने वाले समय में गांव के लिए खतरा पैदा हो सकता है। खनन से जमीन को नुकसान होगा, जिसके कारण गांव के अस्तित्व पर संकट पैदा हो सकता है। ग्रामीणों ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तत्काल खड़िया खनन की अनुमति को ‌निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर दीवान सिंह, कल्याण सिंह, हंसा देवी, द्रोपदी देवी, खष्टी देवी, मान सिंह आदि मौजूद रहे।