हादसे के बाद आसपास के लोगों में फैली दहशत
अफगानिस्तान में भीषण कार बम विस्फोट में डिप्टी गवर्नर और उनके ड्राइवर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार के पुर्जे दूर-दूर जाकर गिरे। विस्फोट के बाद लोगों में दहशत फैल गई। विस्फोट अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके में मंगलवार को हुआ। हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट बदख्शां प्रांत के फैजाबाद शहर में हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बदख्शां के सांस्कृतिक निदेशक मोअजुद्दीन अहमदी के मुताबिक, उप गवर्नर मौलवी निसार अहमद अहमदी, कार में हुए विस्फोट में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में भी इसी तरह एक कार में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें बदख्शां के पुलिस प्रमुख की मौत हो गयी थी।