हिमाचल प्रदेश में बल्ले के जौहर दिखाएंगे सुंदर दानू, तीसरी बार खेलेंगे नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। जिले के सुदूरवर्ती सोराग गांव के सुंदर सिंह दानू आज से हिमाचल प्रदेश के मंडी में होने वाली नार्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में बल्ले के जौहर दिखाएंगे। वह तीसरी बार अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट में यूनिवर्सिटी की टीम में चयनित हुए हैं। उनके चयन पर पंडित बीडी पांडे कैंपस के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने खुशी जताई है।
    बागेश्वर की टीम से खेल रहे सुंदर वर्तमान में पटियाला से एनआइएस कर रहे हैं। उनकी प्राथमिक और इंटर तक की शिक्षा उनके गांव सोराग के विद्यालयों से हुई है। वह वर्तमान में बीडी पांडे कैंपस से एमए कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही वह क्रिकेट के शौकीन हैं। बचपन में गांव के बच्चों के साथ खेतों में खेला। बड़े होने पर बागेश्वर की टीम में चयन हो गया। पिथौरागढ़ में हुए चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनका चयन नार्थ जोन के लिए हुआ है। कैंपस प्रभारी निदेशक डा. दीपा कुमारी, डा. भगवती नेगी, डा. हेम दुबे, सौरभ जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, भूपेश उपाध्याय, योगेश जोशी आदि ने सुंदर को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।