खतरनाक तरीके से स्कूटी चला रहा था नाबालिग, पुलिस ने स्कूटी सीज कर पिता के खिलाफ की चालानी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नाबालिग के खतरनाक तरीके से स्कूटी चलाने की सजा उसके पिता को भोगनी पड़ी। पुलिस ने स्कूटी सीज करने के साथ ही 25 हजार रुपये का चालान भी काट दिया।

यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत यातायात एसआई चंदन भंडारी थाना कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत भागीरथी बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक स्कूटी को रोका तो चैक करने पर वाहन चालक का नाबालिग होना पाया गया। जिस पर मौके पर वाहन चालक के पिता को बुलाकर नाबालिग वाहन चालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। नाबालिक के वाहन चलाने पर उसके पिता का 25000 रुपये का चालान कर वाहन स्कूटी को सीज किया गया। अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना देने के सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार