रेडक्रॉस ने की अग्निकांड पीड़ित की मदद, विधायक ने प्रशासन को दिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट के सीरी गांव के अग्निकांड पीड़ित की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी आगे आई है। सोसायटी के स्वयंसेवियों ने गांव जाकर प्रभावित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने भी प्रभावित परिवार का हालचाल जाना और प्रशासन को जल्द जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


सीरी गांव के हिम्मत सिंह का मकान शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आकर जल गया था। विधायक गढ़िया ने गांव जाकर प्रभावित परिवार से भेंट की और प्रशासन से राशन आदि उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं रेडक्रॉस के जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश गढ़िया के नेतृत्व में रेडक्रॉस की टीम ने शनिवार को गांव जाकर प्रभावित परिवार को कंबल, बर्तन, तिरपाल, हाइजीन किट वितरित की। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि संस्था की ओर से प्रभावित परिवार को आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया गया है। संस्था मानवता की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। इस मौके पर महेश कपकोटी, जितेंद्र गढ़िया मौजूद थे।