मौसम अपडेट: आने वाले दिनों में कैसे करवट लेगा मौसम, जानिए 22 अक्टूबर तक का अपडेट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है बीते दिनों राज्य में बेमौसम बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ाई हैं आगामी दिनों में भी मौसम विभाग के अनुसार राज्यवासियों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर करने वाला है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने अनुमान बताया है। 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।

19 अक्टूबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। जिसमें 3500 मीटर और अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

20 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से बहुत हल्की बरसात और 3500 मीटर और अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।

वहीं 21 और 22 अक्टूबर को मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: सरयू नदी में युवक ने लगाई छलांग