मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार में मिले ₹60 हज़ार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिछले दिनों हल्द्वानी के मोबाइल शोरूम से हुई चोरी की घटना में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल चोरी को कुख्यात घोड़ासन गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी शोरूम से लाखों की कीमत के मोबाईल फोन चोरी करने वाले घोड़ासहन गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने नौ सितंबर की रात नैनीताल रोड चर्च कम्पाउण्ड के पास स्थित वन प्लस मोबाईल शोरूम का शटर उठाकर दुकान में अन्दर रखी अलमारी तोड़कर वहां रखे करीब 163 मोबाईल और गल्ले में रखे लगभग डेढ लाख रूपये नकदी चोरी कर लिए। जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात के खिलाफ धारा 380/457 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल ने 40 हजार तथा एसएसपी नैनीताल ने 20 हजार के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।