उपचुनाव की मतगणना शुरू, पोस्टल के बाद हो रही ईवीएम की गिनती

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। डिग्री कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना में
पहले पोस्टल बैलेट की कॉउंटिंग की गई। अब ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है।
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27
14 राउंड की होगी मतगणना।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक पांडेय ने किया 14वीं बार रक्तदान