बागेश्वर। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार देर शाम से हुई मूसलाधार बारिश के चलते जिले के 6 ग्रामीण मोटरमार्गों पर जगह जगह मलबा बोल्डर आने से यातायात बाधित हो गया। जिला मुख्यालय की मंडलसेरा बाईपास रोड और स्टेशन रोड जलभराव के चलते तालाब में तब्दील हो गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार जिले की निर्माणाधीन सूपी झूनी मोटरमार्ग किमी 3,6 और 7 पर मलबा और बड़े बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है जिसके 20 जुलाई तक खुलने की संभावना जताई जा रही है। काफलीकमेड़ा मोटरमार्ग किमी 04 पर मलबा और बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है सोमवार तक सुचारू होने की संभावना है। कंधार रौल्याना मोटरमार्ग किमी 7 पर मलबा और बोल्डर आने से बंद है।गरूड धैना मोटर मार्ग किमी 17,18 में मलुवा / बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है।हरसीला सीमा मोटर मार्ग किमी 03 में मलुवा / बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है।भयूँ गुलेर मोटर मार्ग किमी.08 में मलुवा आने के है कारण अवरूद्ध है।
Related Articles
विकास कार्यालयों में न अभिलेखों का सही रखरखाव, ना ही सफाई की उचित व्यवस्था, डीएम ने जताई नाराजगी
11 Sep, 2024
दो दिवसीय कोट भ्रामरी मेले का भव्य आगाज, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
10 Sep, 2024