संयुक्त टीम ने 1.921 किग्रा चरस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बैजनाथ पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने 1.921 किलोग्राम चरस के साथ कपकोट तहसील क्षेत्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बैजनाथ पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम‌ अवैैध मादक पदार्थों के खिलाफ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने बैजनाथ गेट के पास बिना नंबर वाली ऑल्टो कार को चेक किया। वाहन में सवार भूपाल राम उम्र 32 साल पुत्र विशन राम निवासी लीमा, ऐठाण, कपकोट और राजेश राम उर्फ सोनू उम्र 24 साल निवासी रतमटा, ऐठाण, कपकोट के पास से चरस बरामद हुई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। संयुक्त टीम में बैजनाथ थाने के हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश बावाड़ी, आरक्षी रमेश गिरी, एसओजी/ एएनटीएफ के आरक्षी राजेश भट्ट, संतोष सिंह, रमेश सिंह, बसंत पंत, चालक राजेंद्र कुमार थे।