बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल असों, कपकोट के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।
प्रधानाचार्या मोहिनी पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर आजादी के 75 साल को प्रदर्शित किया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए और सर्किल में घूमते हुए देशभक्ति के गीत गाए। प्रधानाचार्या पांडेय ने बच्चों को आजादी के संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले महापुरुषों के बारे में बताया और प्रदेश तथा जिले के लोगों की आजादी की लड़ाई में योगदान के बारे में भी जानकारी दी।