देहरादून। कर्नल डीपी डिमरी उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी का नए महासचिव चुने गए हैं। महासचिव पद के लिये हुए मुकाबले में 11 आवेदकों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने महासचिव पद अपने नाम किया। उनके चयन पर बागेश्वर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने खुशी जताई है।
रेडक्रॉस भवन देहरादून में चेयरमैन रेडक्रॉस समिति कुंदन सिंह टोलिया की अध्यक्षता में आयोजित साक्षात्कार में महासचिव पद के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी प्रतिभागी मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने साक्षात्कार के आधार पर कर्नल डीपी डिमरी को उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव चुना। नए महासचिव डिमरी ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उपाध्यक्ष रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड डॉ गौरव जोशी, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, गम्भीर सिंह चौहान, उपसचिव हरीश चंद्र शर्मा, प्रीति रावत, आशीष कुमार आदि मौजूद थे। कर्नल डिमरी के महासचिव चुने जाने पर बागेश्वर रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्श्वान, जिला महासचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, डॉ हरीश दफौटी, मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी, कन्हैया वर्मा, महेश गढ़िया, उमेश चंद्र जोशी, प्रमोद जोशी, शंकर लाल टम्टा आदि ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि लॉक डाउन में कर्नल डिमरी ने अपने स्तर पर बागेश्वर के लोगों की मदद के लिए रेडक्रॉस को राशन, दवाइयां, ऑक्सीमीटर, डिजिटल स्कैनर आदि उपलब्ध कराए थे।