कोचिंग सेंटर संचालक ने नौकरी के नाम पर छह लाख ठगे, पुलिस कार्रवाई में जुटी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर: कोचिंग सेंटर संचालक पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप है। फारेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए छह लाख रुपये लिए गए हैं। पीड़ित ने कोतवाली में प्राथमिकी लिखायी है। आरोपित के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।उडेरा गांव निवासी आनंद सिंह पुत्र नारायण सिंह ने कोतवाली में प्राथमिकी दी है।

जिसमें कहा कि वह तहसील रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर का छात्र है। कोचिंग के दौरान ओखलसों गांव निवासी संचालक भुवन सिंह फर्स्वाण पुत्र लक्ष्मण सिंह फर्स्वाण ने फारेस्ट गार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया। उनसे नकद छह लाख रुपये लिए। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल सकी है। रुपये वापस मांगने पर आरोपित टाल- मटोली कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल ने कहा कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। एसआइ सतपाल सिंह को विवेचना सौंपी गई है। शीघ्र अग्रिमकार्रवाई होगी।