सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, प्रभावितों को बांटी राहत राशि

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला पहुंचकर ग्राम रांथी (खोतिला) के आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया और राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने काली नदी के किनारे बने तटबंधों का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार हरसंभव कार्य करने के लिए तैयार है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छह परिवारों को चेक के माध्यम से राहत राशि मुहैया कराई गई। जिसके अंतर्गत आपदा के दौरान मृत महिला के परिवार को चार लाख रुपए की राहत राशि दी गई। उन्होंने कहा कि अन्य आपदा प्रभावितों को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि क्षेत्र में शुक्रवार की रात से हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल आदि मौजूद रहे।