छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, कॉलेज में जमकर हुआ हंगामा, आरोपी प्राध्यापक को किया अटैच (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामले को लेकर कॉलेज में पूरे दिन हंगामा होता रहा। आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया और कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शाम तक धरना भी दिया। निदेशालय ने आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ जांच बैठा दी है और उन्हें डिग्री कॉलेज द्वाराहाट संबंद्ध कर दिया गया है।


 बीए ‌द्वितीय सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा ने राजनीति विज्ञान के अ‌सिस्टेंट प्राफेसर पर असाइनमेंट जमा कराने के दौरान छेड़खानी, दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य को पत्र दिया। मामले की जानकारी होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। सूचना पर पुलिस भी कॉलेज पहुंच गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला ने कॉलेज की महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को जांच सौंपी। प्रकोष्ठ ने दोनों पक्षों के बयान लिए और रिपोर्ट निदेशालय को भेजी। निदेशालय ने शाम को पत्र जारी कर आरोपी प्राध्यापक को अटैच करने के निर्देश दिए और जांच समिति को सात दिन के भीतर मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देेेश दिए हैं। प्राध्यापक के छात्रा से छेड़खानी के मामले को लेकर कॉलेज के बाहर भी लोगों में रोष है।