श्रावण में दिल्ली से देहरादून का सफर हुआ महंगा, रोडवेज बसों के रूट में भी बदलाव

ख़बर शेयर करें -

सावन मास में दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली से देहरादून का सफर के लिए रूट में बदलाव किया गया है, जिससे इसके किराए में भी बढ़त हुई है।

दरअसल, कांवड़ यात्रा की वजह से रोडवेज बसों के रूट में बदलाव किए गए हैं। कांवड़ यात्रा में भीड़ के चलते दिल्ली से देहरादून, और दिल्ली से देहरादून जाने वाली रोडवेज बसें अब करनाल-पानीपत होकर दिल्ली जा रही हैं। इस रूट से दिल्ली की दूरी 61 किमी बढ़ गई है। इसके साथ ही किराये में भी इजाफा हुआ है। रोडवेज की बसें देहरादून से रुड़की -मुजफ्फरनगर-मेरठ होते हुए दिल्ली जाती हैं। 256 किमी लंबे इस रूट से बसें साढ़े पांच से छह घंटे में दिल्ली पहुंचती हैं। जबकि नॉन स्टॉप वॉल्वो साढ़े चार घंटे में पहुंचती है।

कांवड़ यात्रा में भीड़ के चलते पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद रुड़की-मुजफ्फरनगर मेरठ रूट पर बसों की आवाजाही बंद कर दी है। इधर, रोडवेज ने दिल्ली की बसों का रूट बदल दिया है, अब बसें सहारनपुर बाईपास से करनाल-पानीपत होते हुए दिल्ली जा रही हैं। यहां से दिल्ली की दूरी 317 किमी है। बसों को दिल्ली में पहुंचने में करीब एक घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि इस रूट से किराया भी बढ़ गया है।कुमाऊं की बसों का रूट बदलेगा: एजीएम केपी सिंह ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर कुमाऊं की बसों का रूट भी बदला जाना है। यह बसें नेपालीफार्म से चीला होकर कुमाऊं जाएंगी।