गुजरात तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान, तटीय इलाकों से 74 हजार लोगों को किया शिफ्ट, दो प्रसिद्ध मंदिर भक्तों के लिए बंद

ख़बर शेयर करें -




चक्रवात तूफान बिपरजॉय आज गुजरात तट से टकराएगा। तूफान से होने वाले खतरे को देखते हुए तमाम तैयारियां जारी हैं। गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 74 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है। गुजरात के दो सबसे प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश मंदिर और सोमनाथ मंदिर आज भक्तों के लिए बंद रहेंगे।

तूफान को देखते हुए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम चार से पांच बजे गुजरात के तट से टकराएगा। फिलहाल चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से करीब 200 किमी से भी कम दूर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह आज शाम सौराष्ट और कच्छ सहित पास लगे मांडवी और कराची के बीच पाकिस्तानी तटों को पार करेगा। इस दौरान 120-130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति रहने संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय गुजरात तट पर पहुंचने के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। पोरबंदर, राजकोट, मोरबी, जूनागढ़ और सौराष्ट्र के शेष जिलों और उत्तर गुजरात क्षेत्र में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। तूफान के नुकसान को कम करने के लिए एनडीआरएफ की 18 टीमें, एसडीआरएफ की 12 टीमें, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 टीमें और राज्य बिजली विभाग की 397 टीमें विभिन्न तटीय जिलों में तैनात की गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर 76 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।